समय यात्रा (Time Travel) एक ऐसा टॉपिक जिस पर हर कोई विस्वास नहीं कर पाता। इंसान हमेशा ये एक चाह रखता है,की वो समय के पार जा सके,अपने भूत और भविष्य में यात्रा कर सके,लेकिन आज के भी इस वैज्ञानिक युग मे भी इंसान अब तक समय यात्रा जैसी टेक्नोलॉजी को विकसित नही कर पाया।फिर भी कभी-कभी समय मे ऐसे व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने समययात्रा करने का अपना अनुभव शेयर किया है,जिनमे से कुछ समय मे हुए गिलीच के कारण तो कुछ गलती से समय यात्रा कर गए।।
कितना मजेदार लग रहा है लेकिन अभी की टेक्नोलॉजी सिर्फ यही कहती हैं कि ऐसी बातें सिर्फ हम मूवीज़ में ही करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा पर सवाल ये भी उठता है की क्या सच में टाइम ट्रैवल पॉसिबल है लेकिन फिर भी इस दुनिया में कई लोग सामने आए जिन्होंने क्लेम किया की उन्होंने टाइम ट्रैवल किया है लेकिन जब भी ऐसी कहानियाँ को में आप लोगों के लिये लिखता हूँ तो दो तरह के लोग निकल कर सामने आते हैं एक वो जिनका काम ही कमेंट्स में फेक स्टोरी, फेक स्टोरी लिखना होता है और एक वो जो इन को सच मानकर इनके ऊपर और रिसर्च करते है ।आप मुझे कमेंट्स में लिखकर बताइए की आप कौनसे वाले हैं।
सर्गी पोनोमरेंको ( Sergei Ponomarenko) :-
बात सन 2006 की है एक जवान लड़का जिसका नाम सरगी पोनोमरेंको था वो यूक्रेन(Ukarain) की राजधानी कीव (kiv) के पीजी चौराहों पर घूमते हुए देखा गया ।
देखने से ही लग रहा था की उस लड़के की उम्र तकरीबन 25 साल की होगी लेकिन जो उसके शरीर के हाव भाव थे और जो उस लड़के का पहनावा था वो बिल्कुल भी उस जमाने का लग ही नहीं रहा था जबकि ऐसा लग रहा था जैसे उसने कपड़े 100 सालों के आसपास पुराने डाले हुए हों और इन कपड़ों को पहनकर वो आदमी पागलों की तरह कीवी शहर में घूम रहा था जी हाँ वो आदमी इतना अजीब था की लोकल लोगों ने उसे नोटिस करना शुरू कर दिया साथ ही उस आदमी से अजीब उसके हाथ में पकड़ा हुआ वो कैमरा भी था और उस कैमरे को देखते ही आप भी ये समझ जाते हैं की ऐसा कैमरा तो इतिहास में कभी हुआ करता था
लेकिन कमाल की बात ये थी की वो कैमरा अभी भी उसके हाथों में काम कर रहा था लेकिन जैसे जैसे वो आदमी कीव के चौराहों पर आगे बढ़ता गया वो लोगों को देख- देख कर बहुत कन्फ्यूज़ हो रहा था वो अपना रास्ता भटक चुका था और तभी चौराहे पर खड़े पुलिसवालों ने उसे नोटिस कर लिया जब उन पुलिसवालों ने पहली बार उस आदमी को देखा तो ऐसा लग रहा था जैसे वो आदमी ड्रामा वगैरह कर रहा था इससे पहले की पुलिस उस आदमी के पास जाती वो आदमी खुद पुलिस के पास गया और उसने एक पर्ची पर लिखे एड्रेस का पता पूछा पुलिस भी हैरान हो गई क्योंकि जिसका पता वो पूछ रहा था वो जगह कीव शहर से दशकों पहले ही गायब हो चुकी थी और तुरंत उन्होंने उस आदमी से अपनी आईडी दिखाने को कहा जिसके बाद उस आदमी ने अपना पर्स निकाला और अपनी आईडी पुलिसवालों को दिखाई और उस आईडी को देखते ही पुलिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गयीं
इस आदमी की आईडी बहुत पहले ही एक्सपाइर हो चुकी थी आईडी के मुताबिक इस आदमी का नाम सरगी पोनोमरेंको था और इसका जन्म सन 1932 में हुआ था अगर ये आईडी सही थी तो वाकई में इस आदमी की उम्र 2006 में तकरीबन 74 साल की होनी चाहिए थी लेकिन वो आदमी तो इस उम्र के आसपास भी नहीं दिखाई दे रहा था पुलिसवालों ने उनकी मदद करने का सोचा और तुरंत उसे एक मेंटल हॉस्पिटल ले पहुंचे .
पुलिसवालों को लग रहा था कि ये आदमी जरूर कोई भर के देश से आया है और अब यहाँ आकर ऐसा नाटक कर रहा है कई डॉक्टर्स द्वारा सरगी के ऊपर टेस्ट किये गये़ लेकिन इसके बाद वो हुआ जो काफी हैरान कर देने वाला था डॉक्टर्स को भी लग रहा था की ये आदमी जल्दी ही अपनी असल पहचान बताकर ये कहेगा कि वो तो प्रैंक कर रहा था लेकिन वो एक ही बात पर अड़ा हुआ था वो सन 1932 में जन्मा है उसे तो ये भी नहीं पता की वो कैसे कीव शहर की इन व्यस्त चौराहों पर आ गया उसका टेस्ट लेने वाले एक डॉक्टर फोटोग्राफी में भी इंटरेस्ट रखते थे और उन्होंने तुरंत सरगी के हाथ में पकड़े हुए उस कैमरे को पहचान लिया और वो कैमरा याशिका फ्लेक्स(Yashicaflex) कंपनी का बनाया हुआ था .
इसी कैमरे को जापान का सबसे पुराना पोर्टेबल कैमरा भी माना जाता है और यकीन मानिये ये कैमरा बहुत ज्यादा रेयर और कलेक्टबल आइटम है और कोई भी इंसान आज इतने महंगे कैमरे के साथ किसी शहर की बिजी सड़कों पर पागलों की तरह घूमता हुआ नहीं चलेगा डॉक्टर्स लगातार उनसे सवाल किए जा रहे थे उसने बताया कि उसका जन्म 16 जून 1932 को कीव में ही हुआ था और उसकी उम्र अभी सिर्फ 25 साल की है और उसने आज सुबह सुबह अपने घर से कैमरा उठाया और उसका प्लान था की वो आज अपने शहर की कुछ अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करेगा लेकिन जैसे ही वो अपने घर से बाहर निकला तो उसने नोटिस किया है की एक अजीब सी चीज़ आकाश में घूम रही है
और ध्यान से देखने पर उसने ये पाया कि वो चीज़ किसी बेल(bell) के जैसी है कुछ देर तक वो चीज़ हवा में घूमती रही लेकिन तभी एक तेज रौशनी का झटका आया और सरगी के सामने वाला सीन पूरी तरह से बदल गया और वो एक ही झटके में आज के यूक्रेन की राजधानी कीव में बने हुए मॉडर्न चौराहे पर आ पहुंचा उसने अपने घर की भी पुरानी डायरेक्शंस डॉक्टर और पुलिस के सामने रखी उसने बताया कि जहाँ वो रहता है वहाँ पर इस तरह की दुकानें और इस तरह की बिल्डिंग या फिर इस तरह की गाड़ी बाइक्स कुछ नहीं है और इन्हीं को देख देख कर वो बहुत ज्यादा कन्फ्यूज है डॉक्टर्स इस आदमी के क्लेम सुनकर पूरी तरह से हैरान थे उनको लग रहा था की ये आदमी दिमागी रूप से पागल है और इस बात को प्रूव करने के लिए उन्होंने सरगी का कैमरा लिया और उसके अंदर मौजूद फ़िल्म के फोटोस को डेवलप किया और जैसे ही वो फोटोस बनकर सामने आई तो वहाँ मौजूद हर व्यक्ति पूरी तरह से परेशान हो गया क्योंकि जो फोटो सरगी के पास थे वो और वो सच में सन 1958 में ही खींचे गए थे इन फोटोज में से कई फोटोज में तो सरगी खुद भी मौजूद था
Giant Snake Scale Stone found in Naka Cave
उसके परिवार वाले भी मौजूद थे उसने वही कपड़े पहने हुए थे जिन कपड़ों को पहनकर वो आज के कीव में घूम रहा था उसके कैमरा में पुराने कीव शहर के कई फोटोज मौजूद थे और उन फोटोज को तब से पहले इंटरनेट पर या फिर रियल लाइफ में कभी नहीं देखा गया था ये रहस्य यहीं खत्म नहीं होता जैसे जैसे डॉक्टर्स उन फोटोज को चेक कर रहे थे तभी उनको एक फोटो के बैकग्राउंड में कुछ अजीब दिखाई दिया और देखने से ही ऐसा लग रहा है जैसे वो चीज़ हवा में उड़ रही हैं और हैरानी वाली बात तो ये है की ये चीज़ कुछ और नहीं बल्कि वो बेल् (bell) जैसी चीज़ थी जिसके बारे में सरगी पहले ही उन्हें बता चुका था
उसी शाम सरगी को एक कमरे के अंदर बंद कर दिया गया और मीटिंग के लिए डॉक्टर ये डिसाइड कर रहे थे कि अब सरगी का क्या किया जाए मैं आपको पहले ही बता दूँ कि वो कमरा पूरी तरह से लॉक था जबकि खिड़कियों पर मोटे मोटे सरिये लगे हुए थे ताकि कोई भी हॉस्पिटल का पेशेंट हॉस्पिटल से बाहर ना जा सके और इस तरह के किसी कमरे से बाहर निकलना असल जिंदगी में तो पॉसिबल नहीं था लेकिन आधी रात होते होते सरगी उस कमरे से गायब हो चुका था उसके द्वारा उन फोटोस के अलावा अपने पीछे कोई सुराग नहीं छोड़ा गया उस आदमी को दोबारा कीव में कभी नहीं देखा गया जब इस केस की हाईलेवल जांच की गई तो इसकी कई परतें खुल कर सामने आई जी हाँ 1960 की है जब एक व्यक्ति जिसका नाम सरगी पोनोमरेंको था उसके गायब होने की रिपोर्ट की के एक पुलिस स्टेशन में लिखवाई गई थी लेकिन वो जरूरी पोनोमरेंको कभी पुलिस को मिला ही नहीं।।
तो दोस्तो ये कहानी थी sergie कि जिसने गलती से समय यात्रा की थी।।
आपको क्या लगता है,की इंसान कभी समययात्रा कर पायेगा ?
अपनी राय ज़रूर कमेंट सेक्शन में लिखेयेगा।
No comments